Religious

पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राशि प्रदान की गई

बाड़मेर।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी स्वर्गीय मुकेश कुमार (वाल्मिकी) जिनकी दो पुत्रियों की शादी दिनांक 25.02.20 को होने जा रही है। चुकि पुत्रियों के पिता का पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी के पद पर पदस्थापन के दौरान स्वर्गवास हो गया था। स्व. मुकेश कुमार की दो पुत्रियों की शादी 25 फरवरी को होने की जानकारी पुलिस विभाग को मिलने पर उनकी कमजोर आर्थिक स्थिती को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा पहल करते हुए पुलिस विभाग में तैनात अधिकारीयो/कर्मचारीयों द्वारा स्वैच्छा से सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसपर पुलिस लाईन के हवलदार मैजर श्री मांगीलाल हैड कानि. व श्री नेमसिंह हैड कानि. ड्राईवर मय टीम द्वारा वाट्सअप के माध्यम से स्वैच्छा से कन्यादान के रूप में आर्थिक सहायता देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर एक ही दिन में 100,501/-रूपये की नकद राशि एकत्रित की गई तथा कुछ जवानो व अधिकारीयों द्वारा आर्थिक सहायता की राषी स्व. मुकेश कुमार के परिवार वालो के बैंक खातो में सीधे ही जमा करवाई गई। आज दिनांक 25.02.20 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्व. मुकेश कुमार की धर्मपत्नी व उनके निकट रिश्तेदारों को बुलाया जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं की उपस्थिती में एकत्रित की गई नकद राशि एक लाख, पांच सौ एक रूपये नकद उनके परिवार वालो को दोनो पुत्रियों को कन्यादान के रूप में प्रदान की गई। पुलिस परिवार द्वारा अच्छी पहल करते हुए विभाग के स्वर्गीय चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की पुत्रियों की शादी में कन्यादान के रूप में 100,501/-रूपये की कन्यादान राशि देकर सहयोग किया गया जो सकारात्मक सोच एवं मानवीय छवी को दर्षाता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया गया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

6 Replies to “पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राशि प्रदान की गई

  1. Pingback: indovip gacor
  2. Pingback: disposable vape

Comments are closed.