सायला।
कस्बे समेत आस पास गांवो में 71वां गणतंत्र दिवस बडी धूम-धाम से मनाया गया।निकटवर्ती पोषाणा ग्राम पंचायत के संस्कार विधा मन्दिर उच्च प्राथमिक विधालय में 71वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे व्यवस्थापक एसआर जागिड के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद मार्च पास्ट , व्यायाम के साथ रँगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें स्वागत गीत, धोरा रो देष, ओर रंग दे,ओ माई मेरी क्या फीकर, संदेषे आते है, घूमर,जग घुमियां नृत्य सहित विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में विधालय के व्यवस्थापक एसआर जागिड ने आगन्तुक समस्त ग्रामवासियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कृष्णा झांकी ओर राम झांकी आकर्षण का केन्द्र रही ।मंच संचालन लखमाराम ने किया ।इस मौके पर मालमसिंह,भारताराम,मोडसिंह,भीमाराम चैघरी,हरिराम विश्नोई,हंजाराम चैधरी,देवाराम,रवाराम,गजेन्द्रसिंह,भंवरसिंह राठौड,बलवताराम राजपुरोहित,मूलसिंह,कपूरसिंह,राजाराम देवासी,रामाराम देवासी,मनीष वैष्णव,सुश्री निरमा वैष्णव,सुश्री माफी सैन,सुरताराम चैधरी समेत कई जने मौजूद थे।
35 Replies to “पोषाणा मे गणतंत्र दिवस पर ये प्रोगाम रहा आकर्षक का केन्द्र ……. पढिए पुरी खबर”