जालोर।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में अग्निकांड से प्रभावित विभिन्न 5 ग्रामीणजन को 41 हजार 600 रूपये की सहायता स्वीकृत की है। इसमें सायला तहसील के ग्राम बावतरा निवासी चेनाराम, बागोड़ा तहसील के ग्राम भालनी बटाईदार के जागताराम एवं रडमाराम तथा चितलवाना तहसील के ग्राम कुबिया के मांगाराम को 7900-7900 रूपये की सहायता दी गई है। चितलवाना तहसील के ही ग्राम गलीफा निवासी मूलाराम को 10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। उक्त परिवारों का अग्निकांड में घर व सामान क्षतिग्रस्त हो गया था।
14 Replies to “अग्निकांड से प्रभावित 5 ग्रामीणजन को सहायता स्वीकृत”
Comments are closed.