सायला। निकट आदर्श मयूर विद्यालय खरल में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां शारदे को दीप प्र्जवलित के कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर निदेशक अजीत जोगसन ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में कठीन मेहनत कर मंजिल प्राप्त करे। जीवन में अपने आप पर आत्मविश्वास रखे और आगे बढ़ने की तैयारी करे तो जरूर सफलता मिलेगी। इसिप्रकार विद्यालय के संस्था प्रधान ने भी संबोधित किया। विद्यार्थियों को शुभकमनाएं दी इस अवसर पर कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपना अनुभव सुनाया गया। स्टाप ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व अच्छे अंक प्राप्त अपने छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता प्राप्त कर अपने स्कूल गांव संस्था व मां बाप का नाम ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी। अच्छे अंको की प्राप्ति के लिए बच्चों को मार्गदर्शन देकर शत-प्रतिशत सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की। विद्यालय द्वारा बोर्ड के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया इस मौके पर संस्था प्रधान सोमाराम,सतीश परिहार,गोविंद देवडा,कमला,सुरेश गर्ग समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।

9 Replies to “कठीन मेहनत कर मंजिल पाएं – जोगसन”
Comments are closed.