केशवना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षाकर्मी भवन में वार्षिक उत्सव “रंगारंग ” पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल के मुख्य आतिथ्य , पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह जोधा की अध्यक्षता,पीईईओ रेवाशंकर गर्ग ,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा गेहलोत ,उपसरपंच गणपतसिंह परमार ,बार्ड पंच सुबटी देवी,नरपतसिंह एवं महिला मंडल अध्यक्षा सूकी देवी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मपन्न हुआ।प्रधानाध्यापिका रईसा खोखर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्स्तुत किया। भामाशाह लाखाराम चौधरी,मंगलाराम, जीतुसिंह धांधल, पंकज कुमार, हिमताराम पौण,हेमंत गर्ग, सुरेश मेघवाल ,कालूखां,जेराराम,चुन्नीदेवी,भोलाराम को सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों ने मोहक और शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन ललित ठाकुर ने किया। सीमा कलवानी को विद्यालय की श्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशियाकंवर रावणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुयाराम सुथार, अमराराम भातड़ी,सुमित्रा कसाना, ऋतिका कंसारा,अनोखी गुर्जर समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Related Articles
#JALORE ये अच्छी खबर वाइल्ड लाइफ से, भालू का आंकड़ा अब यहां तक पहुंचा
शनिवार को पूरी हुई वन्य जीव गणना में मिले सकारात्मक संकेत जालोर. 24 घंटे चली वन्य जीव गणना में इस बार भी वाइल्ड लाइफ एरिया से अच्छे संकेत मिले हैं और मुख्य रूप से जसवंतपुरा वन क्षेत्र में इस बार भी भालुओं की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत है। पिछले साल भालुओं की संख्या 55 […]
पूर्ण स्वस्थ होने तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेगा नवजात
जालोर। जिला बाल कल्याण समिति ने एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। शुक्रवार को कालेटी क्षेत्र में मिले एक लावारिस नवजात को एएनएम में 108 एम्बुलैंस से भीनमाल सीएचसी भेजा था। जहां से उसे जिला मुख्यालय पर एमसीएच सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। शिशु […]
#Saylaकोरोना के खतरे के बीच गहराया लू का खतरा तो यह की अनूठी पहल
सायला. कोरोना के खतरे के बीच भी बहुत से ऐसे लोग है जो समाज सेवा को तत्पर है। इन्हीं में से सायला क्षेत्र के मांगीलाल राजपुरोहित है जो फिलहाल आमजन के मददगार बने हुए हैं। अभी गर्मी का असर बढऩे से तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा तो आमजन को इस भीषण गर्मी से राहत के […]
12 Replies to “केशवना के राजकीय विद्यालय में आशीर्वाद समारोह आयोजित”
Comments are closed.