जालोर 24 जनवरी । जालोर जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 62 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम में गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें जोधपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मुक्केबाज गोविन्द कुमार, नैनीताल उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय एडवेन्चर स्पोर्ट्स केम्प में भाग लेकर कास्य पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ी भरत कुमार, जयपुर में आयोजित जनवरी 2020 में राज्य खेल में महाकुम्भ में वेट लिफ्टिंग में भाग लेकर पदक दिलाने पर खिलाड़ी दलपत कुमार, राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता 2019 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर जालोर निवासी छात्रा सुश्री सुनिता पुत्री नाथुराम व शेमफर्ड फ्यूचरिस्टिक विद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री इषिता चौधरी पुत्री विनोद चौधरी तथा कूडो मार्शल आर्ट में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम गौरवान्वित करने पर मॉडर्न विजडम स्कूल भीनमाल की छात्रा सुश्री ख्याति परमार पुत्री जगदीश परमार को सम्मानित किया जाएगा इसी प्रकार जयनारायण व्यास विश्ववि़द्यालय जोधपुर के परीक्षा परिणाम वर्ष 2018-19 में अंतिम वर्ष परीक्षा में 76.50 प्रतिशत अंक प्र्राप्त करने पर आहोर निवासी छात्रा सुश्री सपना पुत्री दुर्गेश राजपुरोहित, बी.कॉम. तृतीय वर्ष में 67.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा दर्शना सोनी पुत्री राजेन्द्र कुमार सोनी, बी.एस.सी.तृतीय वर्ष में 76.54 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर वी.वी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर की छात्र महेन्द्र कुमार पुत्र जेठाराम, एम.ए.इतिहास में सीजीपीये 7.35 अंक प्राप्त करने पर वी.वी.राजकीय स्नातकोत्तर महावि़द्यालय जालोर की छात्रा कृतिका दवे पुत्री मुकुन्द दवे, बी.ए.तृतीय वर्ष में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राजकीय महाविद्यालय आहोर की छात्रा अरूणा कुमारी पुत्री मुन्नालाल एवं छात्रा द्वारा अपने अध्ययन के साथ-साथ कांच की बोतल में अपने हुनर से चारपाई का निर्माण करने पर बिजरोल का गोलिया सांचौर निवासी सुश्री ममता देवासी पुत्री जोधाराम देवासी को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सांचौर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, भीनमाल तहसीलदार कालूराम कुम्हार, चितलवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी जगदीश कुमार विश्नोई, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, कृषि विभाग जालोर के सहायक कृषि अधिकारी फूलाराम, जोविविनिलि धुम्बडिया के कनिष्ठ अभियन्ता मोहम्मद लतीफ, पंचायत समिति जालोर के सहायक अभियन्ता कुलवंत कालमा, सामान्य चिकित्सालय जालोर के कनिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु) डॉ. मुकेश चौधरी, आहोर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र हम्थानी, चितलवाना के कृषि पर्यवेक्षक राकेश मीणा, सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय सांचौर के कृषि पर्यवेक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जालोर के सांख्यिकी निरीक्षक किशनसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी ताराराम सुन्देशा, मेंगलवा के भू.अ.निरीक्षक बाबुलाल चौहान, गोलासन के भू.अ.निरीक्षक सोनाराम व केसुरी के भू.अ.निरीक्षक बाबूलाल पोरंगी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कलेक्ट्रेट जालोर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चन्द्र राणावत व हनवन्तसिंह, तहसील जालोर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रूस्तम खां खोखर, पंचायत समिति जसवन्तपुरा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हंसाराम माली, वन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत कुमार, आदर्श राउमावि डूडसी के वरिष्ठ सहायक नखताराम गंढेर, कलेक्ट्रेट जालोर के कनिष्ठ सहायक चेलाराम, सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रेक सांचौर के कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय सांचौर के कनिष्ठ सहायक योगेश वैष्णव, सांचौर पटवारी अशोक कुमार विश्नोई, चितलवाना पटवारी धोलाराम विश्नोई, मुंथलाकाबा पटवारी राजेन्द्र कुमार बोहरा, मालवाडा पटवारी जबरदान चारण, भवातडा के पटवारी केसाराम व आलासन पटवारी मदनलाल को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि राउमावि रायपुरिया के वरिष्ठ अध्यापक (हिन्दी) राजेन्द्रसिंह, राउमावि भंवरानी की अध्यापिका सुनिता शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय वि़द्यालय शिवाजी नगर जालोर की अध्यापिका श्रीमती एस. शाहिना, राउप्रावि रामदेव कॉलोनी जालोर की अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, स्काउट के सीओ एम.आर.वर्मा, सामान्य चिकित्सालय जालोर के लेब टैक्नीशियन लक्ष्मणाराम, निम्बावास ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पुनमाराम विश्नोई, कलेक्ट्रेट जालोर के सूचना सहायक विकास सोलंकी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी कैलाश कुमार, नगरपरिषद जालोर के सफाई सेवक दिलीपसिंह सोलंकी, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोलासन की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भीनमाल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरूष छगनाराम मीणा, बलॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आहोर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरूष पुखराज कलावत, निःशुल्क विधिक परामर्शदाता के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनी ब्रिजेश एवं वाणिज्यिक समाचार पत्र इकॉनोमिक्स टाईम्स द्वारा लीडर 2019 पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेकर देशभर में 47 वां स्थान प्राप्त करने पर खानपुरा वास जालोर निवासी सिद्धार्थ जैन पुत्र शिवपाल जैन को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लॉयन्स क्लब के तत्वाधान में विभिन्न सामजिक कार्यक्रम करने पर लॉयनेस क्लब जालोर की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तलाल मून्दडा एवं सदस्यगण, टिड्डी दल के भीनमाल आगमन पर प्रशासन को पूर्ण सहयोग के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए जिला खाद बीज विक्रेता संघ जालोर के अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी एवं राज्य स्तरीय गेम्स में राज्य सरकार को एक लाख रूपए की राशि का सहयोग प्रदान करने पर भामशाह सायला निवासी कॉन्ट्रेक्टर सुल्तान खां पुत्र सरदार खां को सम्मानित किया जाएगा।
20 Replies to “गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में 62 व्यक्ति होंगे सम्मानित”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
Generic Dapoxetine
Neurontine