-संवाददाता-संतोष कुमार वर्मा
-शाहपुरा /जयपुर
शाहपुरा में राजकीय पशु चिकित्सालय खुद बीमार की श्रेणी मे आ रहा, चिकित्सालय में संक्रमित कचरा खुले में पड़ा है बाहर
कोरोना वायरस फैलने की आशंका, पशु चिकित्सकों की लापरवाही देखने को मील रही है
एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वायरस से बचने के लिए कचरे गंदगी से बचने एवं साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है
वहीं जयपुर जिले के शाहपुरा में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर खुले में ही संक्रमित कचरा पड़ा हुआ है जिससे कोरोना वायरस फैलने की आशंका बनी हुई है।
शाहपुरा एसडीएम समेत जिआलाधिकारी सभी से अपील कर रहे हैं कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे लेकिन पशु चिकित्सालय का हाल देखिये दवाइयों का कचरा अस्पताल के बाहर खुले मे पडा है
कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ पूरे विश्व में फैल रहा है इसके बावजूद भी शाहपुरा में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक लापरवाही और अनदेखी कर रहे है।
चिकित्सालय के बाहर संक्रमित कचरा खुले में पड़ा रहने राजकीय पशु चिकित्सालय खुद बिमार है ऐसे यहाँ पशुओं का ईलाज करवाने के लिए आने वाले पशु पालक और पशु कैसे सुरक्षित रह सकते है।
इसके अलावा पशु चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ का आलम जारी है।
13 Replies to “चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बीमारी फैलने की आशंका”