(शाहपुरा संवाददाता-संतोष कुमार वर्मा)
युवा केन्द्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संस्थान जयपुर की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजित हुआ मनोहरपुर कस्बे के डिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शाहपुरा एसडीएम श्री नरेंद्र कुमार मीणा के आतिथ्य में व विद्यालय निदेशक विमलेश दत्त की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ
सर्वप्रथम विधि विधान से मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कार्यक्रम संयोजक स्वराज फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया कि नेहरू युवा संस्थान के युवा मंडल की संरचना गठन कार्य प्रणाली एवं दैनिक जीवन में खेलो का भी महत्वपूर्ण योगदान के बारे बताया बारे में बताया ।
मीणा ने बताया कि खेल कुद एवं अन्य क्षेत्रों में बालिकाऐ सर्वप्रथम आगे रहती है
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वराज फाउंडेशन जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
28 Replies to “डीपीसी स्कूल मे नेहरु खेल मंत्रालय का हुआ आयोजन”
Comments are closed.