सायला
जीवाणा ग्राम में दिनदहाड़े घर के आगे से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार जीवाणा निवासी सवाई जोशी चौराहे से अपनी सब्जी की लारी से स्प्लेंडर बाइक लेके घर खाना खाने आया था ।सवाई ने बाइक को घर के आगे खड़ा कर स्टेरिंग लॉक कर, घर मे खाना खाने चला गया।जैसे ही खाना खाकर वापस बाहर आया बाइक गायब थी।जो अज्ञात चोर ले गए।मामले की सायला पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।उधर जीवाणा कस्बे में 2 महीने पहले भी सरकारी स्कूल से भी अज्ञात चोरों ने बाइक चुराई थी,मगर पुलिस अभी तक चोरों तक नही पहुँच पाई है ।ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।सायला थाना क्षेत्र में पिछले महीनों में काफी चोरियां हो चुकी है।मगर उनका खुलासा नही होने से ग्रामीणों में रोष व्यापत है।
31 Replies to “दिनदहाड़े बाइक चोरी”
Comments are closed.