Politics

पन्नेसिंह पोषाणा जिलाध्यक्ष बनने पर जताई खुशी

सायला

सोपाराम सुथार
पूर्व दिनों में आयोजित राजस्थान यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव मे जालोर ‘जिलाध्यक्ष’ पद पर पन्नेसिंह पोषाणा के निर्वाचित होने पर शुभचिन्तकों व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की। राजस्थान यूथ कांग्रेस के जालोर जिलाध्यक्ष पद पर पन्नेसिंह पोषाणा 137 वोट से जीत हासिल की।
इस दौरान परबतसिह पोसाणा, महेन्द्रपालसिंह पोषाणा, गोपाल देवासी, भवानीसिंह देता, प्रवीणसिंह, प्रेमसिह तेलवाडा, बशीर खान, नकुल समेत कई जने मौजूद थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481