सायला।उपखंड़ क्षेत्र के बावतरा कस्बे में कृषि कार्य करते समय करंट से हुई किसान दंपति की मौत के घर पहुंचकर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उल्लेखनीय है कि किसान दीपाराम व उसकी पत्नी मंजू देवी की खेत पर कार्य करते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दंपति के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक मेघवाल के साथ बावतरा उप सरपंच बाबूसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।
Related Articles
जनगणना 2021 : जिले में मकान सूचीकरण का कार्य आगामी एक अप्रेल से
सायला। भारत की जनगणना 2021 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में मकान सूचीकरण का कार्य आगामी एक अप्रेल से 30 सितम्बर 2020 तक कराया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बताया कि भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मकान सूचीकरण कार्य के लिए नियुक्त जनगणना अधिकारी-कार्मिक आगामी एक अप्रेल से 30 […]
#covid19 : 23 दानदाताओं ने सहायता कोष जालोर 16 लाख से अधिक राशि जमा करवाई, जानिए किसने कितनी सहायता दी
राजस्थान आगाज. जालोर जिले में कोरोना संक्रमण बचाव, व्यवस्थाओं के लिये अब तक 23 भामाशाह दानदाताओं ने 16.12 लाख रूपये की धन राशि नकद एवं चैक के माध्यम से सहायता कोष जालोर में जमा करवाई है। आर्यवीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी एवं सदस्य दलपत सिंह ने 51 हजार रू. का चैक, श्रीयादे संस्थान […]
वायु सेना ने एसएमएस हॉस्पिटल पर की पुष्प वर्षा
जयपुर । कोरोना वासयर कोविड-19 जैसी महामारी के चलते कोरोना वायरस से जंग लड रहे सभी कोराना योध्दाओं पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर की सहातता से जयपुर के (एसएमएस) सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पर डॉक्टर, चिकित्साकर्मी,पुलिस,सफाई कर्मी,मिडिया से पत्रकार, फायर कर्मी सहित कोरोना वारियर्सो का सम्मान में पुष्प वर्षा की गई।
15 Replies to “पूर्व विधायक मेघवाल ने मृतक दम्पति के परिजनों को बढ़ाया ढांढस”
Comments are closed.