Uncategorized

पोषाणा में वार्षिकोत्सव आयोजित

पोषाणा में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

सायला -: उपखंड क्षेत्र के पोषाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह तथा कक्षा बाहरवीं के विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि उप सरपंच जयसिंंह राठौड़,अध्यक्षता प्रधानाचार्य  भवानी सिंह राठौड़  ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष  मोडाराम देवासी  , टीला राम मेघवाल , गजेंद्र सिंह ,  रमेश गर्ग,वचनाराम   देवासी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मांं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य राठौड़ द्वारा भामाशाह का सम्मान एवं अतिथियो द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि  ने बच्चों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा कक्षा दसवीं  और बाारहवीं बोर्ड कक्षाओ को परीक्षा की हार्दिक शुभकामनाएं दी! तथा हौसला अफजाई किया और उज्जवल भविष्य की मनोकामना की! इस दौरान नवा राम देवासी गणपत सिंह नरपत सिंह मोहन मेघवाल नरपत कुमार कांतिलाल शंकरा राम देवासी रतन सिंह भगाराम देवासी समेत कई जने मौजूद थे   ।

shrawan singh
Contact No: 9950980481