Uncategorized

महिला के कंकाल मिलने पर क्या बाले पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा…..पढिए पुरी खबर


विराटनगर (जयपुर) राजधानी विराटनगर के निकटवर्तीय जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत के पास खरबुजी से तालुकाबास जाने वाली रोड पर पुलिया के निचे मानव कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौक़े पर पहुँचे । थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रात को करीब 12:00 बजे जयसिंहपुरा से ग्रामीणों ने फोन के द्वारा सूचना दी कि नहर के अंदर कंकाल पड़ा हुआ है सूचना मिलते ही मैं जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे रात को नर कंकाल को नहीं निकाला जा सका सुबह टीम के द्वारा नर कंकाल को बाहर निकाला गया जिसको विराटनगर सीएससी लाया गया जहां जयपुर से एसएफएल टीम बुलाई गई जिसने जांच की जिससे पता चला कि नर कंकाल महिला का है जिसकी उम्र 20 से 22 साल के लगभग है जोकि एक से डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
shrawan singh
Contact No: 9950980481

10 Replies to “महिला के कंकाल मिलने पर क्या बाले पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा…..पढिए पुरी खबर

  1. Pingback: radiesse
  2. Pingback: poker online
  3. Pingback: Funny videos
  4. Pingback: sa casino
  5. Pingback: Tor Links

Leave a Reply