Uncategorized

विभागीय निर्देशों के विरूद्ध कार्य करने पर केन्द्राधीक्षक को हटाया

जालोर।
बोर्ड परीक्षा 2020 के दौरान जिला मुख्यालय पर स्थित परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर में नियुक्त केन्द्राधीक्षक को विभागीय निर्देशों के विरूद्ध कार्य करने पर हटाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए 7 मार्च को प्रातः 8.40 बजे परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालोर के निरीक्षण में परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त केन्द्राधीक्षक प्रधानाचार्य आनन्दसिंह राठौड़ को केन्द्र पर परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था बोर्ड निर्देशानुसार आनुपातिक एवं मिक्स नहीं होने, विद्यालय विशेष के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग कक्ष में बैठाने, 15 कि.मी. से अधिक दूरी (लगभग 70 कि.मी. तक) से विभागीय निर्देशों के विपरीत वीक्षक लगाने के फलस्वरूप हटाया जाकर इनके स्थान पर राउमावि लेटा के प्रधानाचार्य मिश्रीलाल गर्ग को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

15 Replies to “विभागीय निर्देशों के विरूद्ध कार्य करने पर केन्द्राधीक्षक को हटाया

  1. Pingback: bear compound bow
  2. Pingback: ชอบหี
  3. Pingback: endolift
  4. Pingback: herbal supplements
  5. Pingback: jebjeed888
  6. Pingback: Welding cable

Leave a Reply