सायला।
कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड स्थित रिद्धी सिद्धी गणपति मन्दिर में गुरूवार को विष्व हिन्दू परिषद की बैठक जालोर अध्यक्ष षिवनारायण शर्मा के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में रामोत्सव मनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दायित्व प्रदान किए गए। इस दौरान प्रांत एकल विद्यालय के पीराराम, श्यामलाल कानेकर, बालकृष्ण शर्मा, प्र्रकाष रावल,कैलाष वैष्णव, नैनमल लखारा, पन्नालाल घांची, हीरेन्द्रसिंह देवडा, कर्मेष कानेकर, सुषील दवे, नवनीत दवे, नीरज त्रिवेदी, राजेष भील सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
8 Replies to “विहिप की बैठक मे रामोत्सव मनाने पर हुई चर्चा”
Comments are closed.