सायला। उपखण्ड के सिराणा ग्राम पंचायत के पाबूपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आठवी के विधार्थियो का विदाई एव भामाशाह ओर पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के नाते शरीक हुई वही कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री हीराराम जाखड़ , सिराणा पीईईओ बजरंगलाल , सांगाणा पीईईओ कैलाश परिहार , पूर्व जिला परिषद सदस्य फूसाराम , पूर्व थानाधिकारी रेवन्त सिंह , स्थानीय सरपंच हमीराराम देवासी , उप सरपंच चेतन भाटी , डाबली सरपंच हनुमानराम धेडु , सहकारी समिति के अध्यक्ष , पुखराज मेघवाल , ग्राम विकास अधिकारी सीपी सोनी, रामाराम आकवा विशिष्ट अतिथि के नाते मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा ने की। इस दौरान अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ततपश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा आगन्तुक मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता हीराराम जाखड़ ने शिक्षा के महत्व को लेकर अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जाखड़ ने कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। वही मंगलसिंह सिराणा ने विदाई लेने वाले विधार्थियो को आशीर्वाद देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव व माता पिता का नाम रोशन करने की बात कहीं। मुख्य अतिथि मेघवाल ने कहा कि व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिराणा गांव के भामाशाहों का नाम जिलेभर में प्रसिद्ध है। यहां के दानदाता शिक्षा, चिकित्सा व अन्य जनोपयोगी कार्यों में धन खर्च करते है।इसलिए सिराणा को भामाशाहो कीं नगरी से जाना जाता है। इस गांव में भामाशाह पुण्य कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते है। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति व मारवाड़ी गानो पर नृत्य किया। इस मौके विद्यायल परिवार द्वारा भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो एव क्षेक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आगन्तुक अतिथियों का आभार जताया। इस मौके सेकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।
Related Articles
#JALORE: कुछ थमा फिर भी बढ़ा आज कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
– जिले में बाहरी लोगों की तेजी से की जा रही स्क्रीनिंग, जांच भी जारी जालोर. जिले मेें कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से बढ़ाई जा रही है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 97 तक पहुंचा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित लोगों […]
भारतमाला सड़क परियोजना के विरुद्ध जालोर के बागोड़ा में हजारों किसानों का महापड़ाव, किसानों ने की इच्छा मृत्यु की मांग
जेताराम परिहार , बागोड़ा (जालौर ) केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित भारतमाला सड़क परियोजना के तहत बनने वाले एक्सप्रेस-वे के विरोध में किसानों का बागोड़ा में पिछले 85 दिनों से लगातार आंदोलन ने शनिवार को रंग पकड़ लिया है, प्रदेश के हजारों किसान बागोड़ा-दादाल सड़क मार्ग पर किसान बाग में महापड़ाव डालकर राष्ट्रीय किसान नेता एंंव […]
स्क्रीनिंग में आया हाई ट्रेम्प्रेचर, मनमर्जी ऐसी नहीं दिया सेंपल, एसडीएम भी मौन
– ऊंचे रसूखात को अधिकारियों की भी शह, खतरेे में स्थानीय लोग सायला. ऊंचे रसूखात के आगे सरकारी आदेश मंगलवार को बौने नजर आए। ईरोड से एक परिवार के सदस्य निजी वाहन से सायला क्षेत्र में पहुंचा और इस दौरान उनका ट्रेम्प्रेचर जांच में अधिक मिलने पर उन्हें सेंपल लेने के लिए रुकने को कहा […]
8 Replies to “व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए – मेघवाल”
Comments are closed.