Uncategorized

व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए – मेघवाल

सायला। उपखण्ड के सिराणा ग्राम पंचायत के पाबूपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आठवी के विधार्थियो का विदाई एव भामाशाह ओर पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के नाते शरीक हुई वही कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री हीराराम जाखड़ , सिराणा पीईईओ बजरंगलाल , सांगाणा पीईईओ कैलाश परिहार , पूर्व जिला परिषद सदस्य फूसाराम , पूर्व थानाधिकारी रेवन्त सिंह , स्थानीय सरपंच हमीराराम देवासी , उप सरपंच चेतन भाटी , डाबली सरपंच हनुमानराम धेडु , सहकारी समिति के अध्यक्ष , पुखराज मेघवाल , ग्राम विकास अधिकारी सीपी सोनी, रामाराम आकवा विशिष्ट अतिथि के नाते मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा ने की। इस दौरान अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ततपश्चात विद्यालय प्रशासन द्वारा आगन्तुक मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता हीराराम जाखड़ ने शिक्षा के महत्व को लेकर अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जाखड़ ने कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। वही मंगलसिंह सिराणा ने विदाई लेने वाले विधार्थियो को आशीर्वाद देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव व माता पिता का नाम रोशन करने की बात कहीं। मुख्य अतिथि मेघवाल ने कहा कि व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिराणा गांव के भामाशाहों का नाम जिलेभर में प्रसिद्ध है। यहां के दानदाता शिक्षा, चिकित्सा व अन्य जनोपयोगी कार्यों में धन खर्च करते है।इसलिए सिराणा को भामाशाहो कीं नगरी से जाना जाता है। इस गांव में भामाशाह पुण्य कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते है। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने देशभक्ति व मारवाड़ी गानो पर नृत्य किया। इस मौके विद्यायल परिवार द्वारा भामाशाहो, पूर्व विधार्थियो एव क्षेक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आगन्तुक अतिथियों का आभार जताया। इस मौके सेकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

8 Replies to “व्यक्ति को अपने कमाये धन का सर्वाधिक सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए – मेघवाल

Comments are closed.