करतारपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार स्कूल के बच्चों के लिए खुशियों भरा दिन रहा अध्यापक सतीश कुमार निमोरिया ने अपनी शादी की प्रथम सालगिरह पर विद्यालय के मेघावी बालकों को पाठ्य सामग्री फल व मिठाई आदि का वितरण किया । फल, मिठाई व उपहार पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य इन्द्र कुमार,व्याख्याता डॉ मंजू लता,जीवनराम विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार, कृष्ण कुमार,माया देवी थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों ने इस अनोखी पहल का स्वागत करते हुए पर प्रसन्नता जताते हुए जताते हुए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए ।कक्षा 1 से 8 तक मेघावी बालक बालिकाओं को पाठ्य सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
सतीश ने बिना दहेज शादी कर की थी मिसाल कायम
सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया कि गत वर्ष 23 जनवरी को जयपुर निवासी जीवन राम के पुत्र अध्यापक सतीस निमोनिया ने रणजीत पुरा निवासी सुखराम बराला की पुत्री माया देवी से बिना दहेज शादी कर दहेज रूपी कुरूति को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाया था। यह दहेज मुक्त शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी और लोगों ने जमकर सराहना की थी ।इस अवसर पर कल्पना देवी, लक्ष्मी देवी,तनिष्क,छवि, अक्षिता,रुपाशी आदि उपस्थित थे।
17 Replies to “शादी की पहली वर्षगांठ पर विधालय मे वितरित की पाठ्य सामग्री”
Comments are closed.