शाहपुरा परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
crime

शाहपुरा परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

-रिपोर्टर-संतोष कुमार वर्मा अवैध बसों पर कार्रवाई जिला परिवहन अधिकारी यशपाल यादव के निर्देशन में की गई कार्रवाई एक बस जो कि जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी जिसे परिवहन विभाग के उप निरीक्षक दोबारा रुकवाया गया एवं वाहन के दस्तावेज मांगे गए वाहन चालक ने दस्तावेज पेश नहीं किए इसके पश्चात परिवहन निरीक्षक ने बस का चेचिस नंबर चेक किया चेचिस नंबर को ऑनलाइन चेक करने पर पाया गया कि वाहन उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्रमांक UP 83 TA 8594 परंतु वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट RJ13 PA 6162 अंकित है कार्रवाई में परिवहन उप निरीक्षक हेमंत सैनी भारतेंदु पचौरी महेश मधुकर एवं रवि दत्त शर्मा उपस्थित रहे ऐसी अनेकों गाड़ियां शाहपुरा कोटपूतली क्षेत्र से दिन में न जाने कितनी संख्या में निकल जाती हैं परिवहन विभाग को बेहद सचेत चौकस चौकन्ना रहने की जरूरत है इन गाड़ियों में बैठने वालों के साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना का भगवान ही मालिक है
क्योंकि जब गाड़ियों के नंबर प्लेट ही फर्जी है तो आदमी की सुरक्षा बीमा क्लेम यह सब चीजें तो संभव ही नहीं है
लेकिन परिवहन विभाग शाहपुरा से उम्मीद है कि वह भविष्य में भी अपने सादे कपड़ों में आदमी तैनात कर सरकार को लगाए जा रहे भारी आर्थिक चूने अर्थात राजस्व कर की चोरी को रोका जावे व आमजन की सुरक्षा को सर्वोत्तम प्राथमिकता देकर उसकी ओर श्रेष्ठ कदम व सुझाव सरकार को भेजे

shrawan singh
Contact No: 9950980481

11 Replies to “शाहपुरा परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

  1. Pingback: BAUC
  2. Pingback: SSD-Lösung,
  3. Pingback: sunwin club
  4. Pingback: 86kub
  5. Pingback: free webcam tokens

Leave a Reply