सायला
सायला पूर्व सरपंच व भाजपा युवा नेता सुरेशजी राजपुरोहित के हैदराबाद आगमन पर याराना ग्रूप हैदराबाद की ओर से सम्मान में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
स्नेह भोज में सायला पूर्व सरपंच राजपुरोहित ने प्रवासी साथियों द्वारा स्वागत में स्नेह भोज देने पर आभार जताया।साथ ही सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान सदस्य सिकंदर सिंह जी मोदरा , रमेशसिंह जी सायला, प्रकाशसिंहजी मोदरा, मोहनसिंहजी ऊण, संदीपसिंहजी ऊण, सुनीलजी बागरा, संतोषसिंहजी वाडा, ज़ालमसिंहजी ऊण सहित सदस्य मौजूद थे।
27 Replies to “सायला पूर्व सरपंच के सम्मान में याराना ग्रुप रखा स्नेह भोज”
Comments are closed.