सायला।
उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे शुक्रवार को भामाशाह चंद्रलोक जैन तीर्थ कुन्दन ग्रुप मेंगलवा द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार भामाशाह गौतमचंद बालगोता द्वारा राबाउप्रावि केरलीनाडी दहिवा, राउप्रावि पुनावास, राउप्रावि देता गोलियां, राप्रावि कोइटिया पोषाणा में अध्ययनरत 500 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया। स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके जीवाणा नगरसेठ नेमीचंद संघवी व भामाशाह गौतमचंद बालगोता ने कहा कि छोटे बच्चों में भगवान का वास होता है। क्योंकि छोटे बच्चे मासूम एवं निष्कपट होते हैं। जबकि बड़े लोगों में दूसरों के प्रति दुर्भावना व ईष्र्या का भाव होता हैं। गौरतलब हैं कि भामाशाह गौतमचंद जैन द्वारा इससे पूर्व क्षेत्र के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा के लिए 1800 स्कूल बैग का वितरण किया गया हैं। इस दौरान बाबूलाल, डूंगाराम राणा, पवन गुप्ता, बंशीधर, शांतिलाल राजपुरोहित सहित कई जने मौजूद थे।
3 Replies to “स्कूल बैंग पाकर खिले बच्चों के चेहरे”
Comments are closed.