शाहपुरा-शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने पलसानिया भवन में गुरुवार को समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि व शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, भामाशाह शेर सिंह पलसानिया, पार्षद हनुमान सहाय सैनी व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरीफ कुरैशी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वतंत्रा सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ईमानदार, स्वाभिमानी, साहसी और वचन के पक्के थे उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए कई क्रांतिकारी आंदोलन किए और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि आजाद हमेशा देश हित के बारे में और स्वतंत्रता के बारे में प्रयास करते रहते थे उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन उग्र कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी से जुड़े और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम अंबेडकर मंच के अध्यक्ष खेमराज वर्मा, सेन समाज के विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्यामलाल सेन, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, अरविंद कुमार गोयल व रोहिताश बराला ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान पवन शर्मा, बंशीधर कपूरिया, महेश जाणिया, पंकज शर्मा, गणपत लाल पलसानिया, शिवराम यादव, शंकरलाल व नरसी कपूरिया आदि मौजूद थे मंच का संचालन आर्यवीर कोचिंग के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ने किया
Related Articles
#COVID-19 कोरोना का खतरा बढ़ा तो अब जालोर में यहां लगा कफ्र्यू
Posted on Author Jalore News
कोरोरा के खतरे से बचने के लिए एहतियाती कदम जालोर. उपखंड मजिस्ट्रेट जसवंतपुरा पुष्पा कंवर सिसोदिया ने ग्राम लूर की वार्ड संख्या में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने से महामारी के संक्रमण को रोकने एवं मानवीय जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चौधरियों की गली निर्दिष्ठ सीमा क्षेत्र में कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए […]
तेलंगाना से मनोहरपुर पहुंचे चार प्रवासी मजदूर और फिर यह हुआ
Posted on Author Jalore News
संतोष कुमार वर्मा शाहपुरा (जयपुर) देशभर में काम करने वाले प्रवासी अपने गृह नगरों की तरफ रुख कर रहे हैं। जयपुर क्षेत्र के मनोहरपुर कस्बे में तेलंगाना से अल सवेरे चार प्रवासी मजदूर पहुंचे। सूचना के बाद प्रशासन ने सवेरे 10.30 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चारों की मेडिकल जांच और स्क्रीनिग करवाई […]
13 Replies to “स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई”
Comments are closed.