शाहपुरा-शहर के राजकीय चिकित्सालय के सामने पलसानिया भवन में गुरुवार को समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि व शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, भामाशाह शेर सिंह पलसानिया, पार्षद हनुमान सहाय सैनी व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरीफ कुरैशी के विशिष्ट आतिथ्य में स्वतंत्रा सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम सिंह सोलंकी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ईमानदार, स्वाभिमानी, साहसी और वचन के पक्के थे उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए कई क्रांतिकारी आंदोलन किए और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडोवरा ने कहा कि आजाद हमेशा देश हित के बारे में और स्वतंत्रता के बारे में प्रयास करते रहते थे उन्होंने क्रांतिकारी आंदोलन उग्र कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट आर्मी से जुड़े और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया कार्यक्रम अंबेडकर मंच के अध्यक्ष खेमराज वर्मा, सेन समाज के विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्यामलाल सेन, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, अरविंद कुमार गोयल व रोहिताश बराला ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान पवन शर्मा, बंशीधर कपूरिया, महेश जाणिया, पंकज शर्मा, गणपत लाल पलसानिया, शिवराम यादव, शंकरलाल व नरसी कपूरिया आदि मौजूद थे मंच का संचालन आर्यवीर कोचिंग के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ने किया
Related Articles
सायला में पूर्व उप सरपंच का इतना आतंक, भू माफिया से सांठ गांठ कर रातों रात करवा रहा अतिक्रमण
— सायला के भूमाफिया बलवंतसिंह भोमिया व पूर्व उप सरपंच मांगीलाल फोलामुथा द्वारा किए गए है अवैध कब्जे जालोर. सायला क्षेत्र में खाली पड़ी कोई भी जमीन आज सुरक्षित नहीं है। इन पर यहां के पूर्व उप सरपंच की तिरछी नजर है। मौका मिलते ही उसके इशारे पर भू माफिया रातों रात कब्जा कर लेते […]
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सायला ग्राम पंचायत ने क्या अपनाया तरीका, देखिए पूरी खबर
सायला। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत सायला द्वारा भोंपू प्रचार के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिसे विकास अधिकारी आवड़दान चारण, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुनंदन बिश्नोई, उपसरपंच प्रकाश कुमार एवं पूर्व उपसरपंच व समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोंपू के […]
जिला विधिक चेतना समिति की बैठक शुक्रवार को
जालोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला विधिक चेतना समिति की बैठक शुक्रवार 20 मार्च को प्रातः 10 बजे वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र (एडीआर भवन) में होगी। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर दी।
6 Replies to “स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई”
Comments are closed.