The reason for the young man's swing in Jalore is coming to the fore
crime Jalore

अवैध पिस्टल सहित 1 गिरफ्तार, आरोपी रिमांड पर

जालोर. पुलिस ने बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन मेें बागरा थाना प्रभारी तेजसिंह ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को डूडसी फांटा से दिनेश पुत्र राणाराम देवासी निवासी रेबारियों का गोलिया आकोली के कब्जे से बिना लाईसेंस की देशी पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस प्रकरण में अनुसंधान कर रही है। थाना प्रभारी तेजसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।

अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
रामसीन. रामसीन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र दलपतसिंह राजपूत निवासी धीरजी की ढाणी राजबैरा पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर के कब्जे से 48 पव्वे देशी सादा मदिरा व 10 बोतल बीयर जब्त की।

12 Replies to “अवैध पिस्टल सहित 1 गिरफ्तार, आरोपी रिमांड पर

  1. Pingback: golden visa
  2. Pingback: hit789

Leave a Reply