1 arrested with indigenous katta and 2 live cartridges here
Jalore

यहां देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस सहित 1 गिरफ्तार

– आरोपी पूर्व में सायला व भाद्राजून थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जा चुका है जेल

सायला. पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल, कारतूस समेत आरोपी को गिरफ्तार किया।

पंचायती राज आम चुनाव 2020 को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 26 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर सरहद खारी में हनुमानराम पुत्र जालाराम जाट निवासी खारी की रहवासीय ढाणी पर दबिश दी तो हनुमानराम पुलिस टीम को देखकर अपनी रहवासीय ढाणी से हथियार सहित भागने लगा।

जिसको पुलिस टीम द्वारा दबोच कर हनुमानराम के कब्जे से एक देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। हनुमानराम के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी पूर्व में पुलिस थाना सायला व भाद्राजून के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुका है।