Fashion

150 जरूरत मंदो को नि:शुल्क करवाया भोजन

(शाहपुरा संवाददाता-संतोष कुमार वर्मा)

अन्तर्राष्ट्रीय एनजीओ ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेट साइंस के अन्तर्राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील बाकोलिया की प्ररेणा से वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार निमोरिया के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के टोंक रोड,टोंक फाटक पुलिया,जेएलएन मार्ग, इमली का फाटक, राम बाग सर्किल, गणेश मंदिर, बजाज नगर ,सहकार मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया ।शहर के विभिन्न इलाकों में गरीब और असहाय निशुल्क भोजन पाकर चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर इन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, व्याख्याता डॉ.मन्जूलता,जीवणराम,लक्ष्मी देवी,अध्यापक सतीश कुमार,माया देवी,कल्पना वर्मा,छवि,तनिष्क, अक्षिता,रूपाशी आदि ने सहयोग किया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

9 Replies to “150 जरूरत मंदो को नि:शुल्क करवाया भोजन

  1. Pingback: Volnewmer
  2. Pingback: live nude girls
  3. Pingback: pgslot

Comments are closed.