A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

करड़ा में टैंकर लूट की वारदात में 2 गिरफ्तार

जालोर. करड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंकर लूट के प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ajanta
ajanta

पुलिस ने 10 अक्टूबर 2020 की रात में भापड़ी से अज्ञात स्कॉर्पियो चालक डीजल से भरे टैंकर को लूट कर अरणाय की तरफ ले गए थे। साथ ही टैंकर के चालक खमानाराम का अपहरण कर स्कॉर्पियो वाहन में डालकर करड़ा से कोड़का की तरफ चले गए।

प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद 20 हजार लीटर डीजल से भरे टैंकर की तलाश शुरू की और तकनीकी सहायता से पुलिस ने प्रकरण में आरोपी गणेशाराम पुत्र वजाराम भील निवासी चारणों की बैरी पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर व अशोक कुमार पुत्र छोगाराम विश्नोई निवासी हालीवाव पुलिस थाना चितलवाना हाल ओगाला पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पुलिस थाना डीसा ग्रामीण में भी वाहन लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अवधेश सांदू, हैड कांस्टेबल बुधाराम, कांस्टेबल सांवलाराम, ओमप्रकाश ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मामले का खुलासा किया।

11 Replies to “करड़ा में टैंकर लूट की वारदात में 2 गिरफ्तार

  1. Pingback: pgslot

Leave a Reply