- – तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
जालोर. बागोड़ा पुलिस ने स्मैक के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 1 ग्राम स्मैक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवराजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान भालनी में संदिग्ध स्थिति में दो युवकों से पूछताछ की। ये युवक पुलिस को देखकर अपनी बाइक पर फरार हुए थे।
संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की गई जिस पर उन्होंने अपनी पहचान देवीचन्द पुत्र धीमाराम और मनोहरलाल पुत्र देवीचन्द विश्नोई निवासी नयावाड़ा के रूप में बताई। इन दोनों की तलाशी ली गई जिस पर देवीचन्द के पेंट की जेब में 0.500 मिलीग्राम अवैध स्मैक तथा मनोहरलाल की शर्ट की जेब में 0.500 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ स्मैक व मोटरसाईकिल को जब्त की गई।
Neurontine