– जालोर पंचायत समिति में सबसे कम मतदान
जालोर. पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत पहले चरण के तहत सोमवार को जालोर, आहोर और सायला पंचायत समिति के चुनाव हुए। जिले की तीन पंचायतों में शाम 5 बजे तक 45.14 प्रतिशत मतदान हुआ और अंतिम मतदान प्रतिशत 47.15 प्रतिशत रहा। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना संकट के बीच एहतियात बरती गई। केंद्रों पर मतदान करने से पहले मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज करवाए गए। वहीं मतदान केंद्रों पर मतदाता और मतदान अधिकारी मास्क पहने नजर आए।
एसपी कलक्टर ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया दौरा
पहले चरण के चुनाव के दौरान कलक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्यामसिंह ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र बागरा, सांथू, सरत, बाकरारोड़, रेवतड़ा, आलासन, सांाफाड़ा का चुनाव के दौरा किया। साथ ही कोविड एडवाइजरी की पालना के निर्देश भी दिए। इधर, पंचायती संस्थाओं के आम चुनाव में चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेद्र सिंह देवल ने खंड सायला के मांडवला, उम्मेदाबाद, ओटवाला, चैराउ, आसाड़ा, देता, पोषाणा, विराणा, विशाला, आलासन, रेवतड़ा, केशवना, सांफाड़ा एवं सायला पोलिंग बूथों का भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सवेरे 10 बजे 8.78 प्रतिशत मतदान
जालोर. पंचायत राज चुनाव के तहत पहले चरण में जालोर, आहोर, सायला पंचायत समिति के चुनाव सोमवार जारी है। सवेरे 10 बजे तक ठिठुरन के बीच चुनावी रंगत फीकी नजर आई। सवेरे 10 बजे तक जालोर पंचायत समिति क्षेत्र में 7.44 प्रतिशत, सायला में 9.09 और आहोर में मात्र 9.39 प्रतिशत मतदान ही हो पाया। जिले की जालोर पंचायत समिति में शाम 5 बजे तक 44.06 प्रतिशत, आहोर में 47.89 और सायला में 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि जालोर क्षेत्र का अंतिम मतदान प्रतिशत 44.68, आहोर का 48.35 और सायला 47.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
इतने वोट पड़े यहां पर
तीन पंचायतों में कुल 4 लाख 95 हजार 58 वोटर्स थे, जिनमें से मात्र 2 लाख 33 हजार 451 वोटर्स ने मतदान किया। जालोर पंचायत समिति की बात करें तो यहां 1 लाख 23 हजार 832 में से 55 हजार 323, आहोर में 1 लाख 74 हजार 368 में से 83 हजार 501 में से 84 हजार 312 और सायला में 1 लाख 96 हजार 858 वोटर्स में से 93 हजार 814 वोटर्स ने मतदान किया।
23 Replies to “जालोर, सायला, आहोर में 47.15 प्रतिशत मतदान”