5 arrested with 51 thousand gambling amount in Ramsin
crime Jalore

रामसीन में 51 हजार जुआ राशि के साथ 5 गिरफ्तार

जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 हजार 170 रुपए की जुआ राशि बरामद करने के साथ 5 आरोपियों को दबोचा।

थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं डीएसटी टीम प्रभारी नाथूसिंह निरीक्षक पुलिस जालोर के द्वारा इस कार्रवाई को संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया।

प्रकरण में पुलिस ने कानाराम पुत्र नाथानाराम चौधरी निवासी सिलौया पीएस कालन्द्री जिला सिरोही, नैनाराम पुत्र जोधाराम भील निवासी बिबलसर पीएस बागरा जिला जालोर, लाखाराम पुत्र सरूपाराम रेबारी निवासी बरलुट पीएस बरलुट जिला सिरोही, मनोहर लाल पुत्र बुटाराम वाल्मीकि निवासी मोहब्बतनगर पीएस कालन्द्री जिला सिरोही और भरत कुमार पुत्र बबलाराम वाल्मीकि निवासी रामसीन पीएस रामसीन को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि 51 हजार 170 रुपए बरामद किए।

10 Replies to “रामसीन में 51 हजार जुआ राशि के साथ 5 गिरफ्तार

  1. Pingback: blote tieten
  2. Pingback: sex children 10
  3. Pingback: 68kub
  4. Pingback: Diyala Science
  5. Pingback: marbo 9000

Leave a Reply