660 grams of opium milk recovered, accused arrested in the case
crime Jalore

660 ग्राम अफीम का दूध बरामद, मामले में आरोपी को दबोचा

– स्वरूप पुरा तिराहे के पास कार्रवाई

जालोर. जालोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार शाम को एक आरोपी से 660 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि जालोर के निकट स्वरूपपुरा तिराहे के निकट एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस ने पीछा कर उसे दबोचा और तलाशी ली।

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान भुराराम पुत्र मानाराम जाट निवासी लुखु, पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर के रूप में बताई। युवक की तलाशी लेने पर अफीम का दूध बरामद हुआ। जिसकी मात्रा 660 ग्राम हैै। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ प्रकरण के संबंध में पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान एएसआई भागीरथराम, कांस्टेबल रामलाल, रामसिंह, लालसिंह, भरतसिंह मौजूद रहे।

बाड़मेर का लेकर जालोर में करता है काम
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मूल रूप से बाड़मेर जिले का है, लेकिन यहां मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस प्रकरण में अफीम खरीद फरोख्त और इसकी बिकवाली को लेकर पूछताछ कर रही है।

8 Replies to “660 ग्राम अफीम का दूध बरामद, मामले में आरोपी को दबोचा

  1. Pingback: elephant thai camp
  2. Pingback: dultogel login
  3. Pingback: lucabet

Leave a Reply