जालोर । जालोर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह सहित 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के दौरान किये गये उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए स्वाधीनता दिवस के संभाग स्तरीय समारोह में जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल परिहार, जालोर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भजनाराम, एमसीएच सेंटर जालोर की नर्स श्रीमती जोली सेम्यूअल व जिला कलेक्टर कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रूस्तम खान खोखर को संभागीय आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
8 Replies to “कलक्टर व एसपी सहित 8 कार्मिक संभाग स्तरीय समारोह में होंगे सम्मानित”