86 cases of power theft recorded here in Jalore
Jalore

जालोर में यहां बिजली चोरी के एक साथ 86 प्रकरण दर्ज

– जालोर विद्युत थाने में दर्ज करवाए गए प्रकरण

जालोर. डिस्कॉम थाने द्वारा बिजली चोरी के मामलों में बकायदारों से वसूली के लिए अब कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने के बाद बकाया पेनल्टी जमा नहीं करवाने पर जिलेभर से कुल 86 प्रकरण विद्युत थाने में दर्ज हुए हैं। विद्युत थाना प्रभारी त्रिलोकचंद के अनुसार जालोर में एईएन महेश नागर ने बाबूलाल पुत्र बीजाराम के 44904 रुपए बकाया होने पर, रमेश पुत्र अमराराम के 12010, लालाराम निवासी सांचौर के 17150 रुपए सांचौर निवासी दीपसिंह के 14593 रुपए, रंगाला निवासी तुलसाराम के 44270 रुपए, धुबडिय़ा निवासी शकूर खान के 17947 रुपए, खोखा निवासी कालाराम पुत्र आनाराम के 19008, सेवड़ी निवासी छैलसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह के 16957 रुपए, मांडोली निवासी ओबाराम के 4993, मांडोली निवासी डूंगरसिंह के 8201 रुपए और दहिवा निवासी प्रेमसिंह के 13496 रुपए पेनल्टी के बकाया होने पर प्रकरण दर्ज करवाए हैं। इसी तरह जेईएन चितलवाना सागरमल ने कुल 19 जनों के खिलाफ, सांचौर एईएन तारिक मोहम्मद ने 11 जनों के खिलाफ, चितलवाना एईएन पुनमाराम ने 19 के खिलाफ, चितलवाना जेईएन दिनेश कुमार ने 8 के खिलाफ, बाड़मेर विजिलेंस टीम के एईएन कृष्ण कुमार ने 10, सांचौर जेईएन सुरेश कुमार द्वारा 4, जोधपुर ईएन निंबाराम द्वारा मैसर्स इंडस टॉवर लि. घाणा के 5 लाख 54 हजार 45 रुपए समेत सायला के एक्सईएन ने 2 के खिलाफ समेत कुल 86 जनों के खिलाफ बिजली चोरी करने के बाद बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

8 Replies to “जालोर में यहां बिजली चोरी के एक साथ 86 प्रकरण दर्ज

  1. Pingback: ขออย
  2. Pingback: jarisakti
  3. Pingback: Exology
  4. Pingback: dultogel link
  5. Pingback: โคมไฟ

Leave a Reply