The threat of corona is increasing again in Jalore
Jalore

जालोर के गांवों में कोरोना के 9 नए केस

  • सर्दी की दस्तक के साथ पांव पसार रहा कोरोना

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 851 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 2 जालोर शहर, 2 सांथू, 1 नारनावास, 1 सांचौर, 1 करोला, 1 सेवाड़ा, एवं 1 सांकरणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में जाए व्यक्तियों में से जिले में अब तक 1 लाख 46 हजार 360 सेम्पल लिए गए हैं, इनमें से 1 लाख 37170 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 5 हजार 203 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं।

12 Replies to “जालोर के गांवों में कोरोना के 9 नए केस

  1. Pingback: trustbet
  2. Pingback: steenslagfolie
  3. Pingback: togel in
  4. Pingback: 789bet
  5. Pingback: Gym Equipment shop

Leave a Reply