– विभाग अलर्ट सेंपलिंग तेज
जालोर. दिन ब दिन कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं और बुधवार की रिपोर्ट मेें 9 नए केस आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बासड़ाधनजी में 4, रेवतड़ा में 3 और खरल में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा बासड़ाधनजी के दो, तिलोड़ा, बैरठ व विजयवाड़ा निवासी वाहनचालक समेत कुल पांच जनों पुन: हुई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 309 तक पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार सुबह 390 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिनमें 342 नेगेटिव व 48 सैंपल रिजेक्ट होने की सूचना मिली। वहीं देर शाम कुल 45 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 9 नए केस व 5 रिपीट सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों में सैंपलिंग व स्क्रीनिंग समेत अन्य गतिविधियों के लिए संबंधित बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 29 हजार 87३ सैंपल लिए गए, जिनमें से 29 हजार 903 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 23 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। इसी तरह रविवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों ने 7 हजार 869 घरों का सर्वे कर 25 हजार 777 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
नॉन कोविड जोन घोषित
जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल को नॉन कोविड घोषित करने के बाद बुधवार से यहां पूर्व की तरह सभी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। पीएमओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर बुधवार से जिला अस्पताल में पूर्व की तरह सभी मरीजों को ओपीडी, आईपीडी व आईसीयू समेत अन्य सुविधाएं मिल सकेंगे। वहीं एमसीएच के निकट स्थित ट्रोमा सेंटर को कोविड हैल्थ केयर सेंटर बनाया गया है। कोरोना से संबंधित संदिग्ध व आपात स्थिति वाले मरीजों का यहां उपचार किया जाएगा।
13 Replies to “जालोर में एक साथ 9 नए कोरोना केस आए सामने”