सायला। देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक ओर राज्य की अशोक गहलोत सरकार सक्रिय है। उतने ही राज्य के भामाशाह भी सक्रिय है। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में सेनेटाइजरए मास्क व अन्य कई प्रकार की दवाइयों की कमी के चलते जिला कलेक्टर सहायता कोष में सहयोग के लिए 9 गाँव मेघवाल सेवा समिति उम्मेदाबाद मेघवाल समाज आगे आए है। 9 गाँव मेघवाल समाज सेवा समिति ने ऐसी भयंकर कोरोना वायरस बीमारी से जिले के लोगो के सहायता के लिए जिला कलेक्टर राहत कोष में 51 हजार रुपये देकर सहयोग किया है। 9 गाँव मेघवाल समाज सेवा समिति के अनुसार देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से तैयार है। यह राशि जिला कलेक्टर सहायता कोष में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को चैक द्वारा दी गई है। इस दौरान सेवा समिति के अध्यक्ष सुजाराम , सचिव मीठाराम सायला , ओटवाला सरपंच दीपाराम , मोहनलाल आलासन , चेतन धांधल , मंगलाराम ने जिला कलेक्टर को चेक सौपा।

18 Replies to “9 गाँव मेघवाल समाज सेवा समिति ने कोरोना वायरस रोकथाम सहायतार्थ 51 हजार का चेक जिला कलेक्टर को सौपा”