सायला
निकटवर्ती तिलोडा मे श्री पाशर्वनाथ राजेन्द्र जैन मंदिर मे दर्शन के लिये आने वाले दर्शनार्थीयो को आए दिन रास्ते के लिए भ्रमित होना पडता था। ऐसे मे दुर दराज से दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थी कई बार समय पर नही पहुच पाते ऐसे मे देर रात्रि हो जाने पर रास्ते के लिए भारी परेशानीयो का सामना करना पडता है जिसको लेकर तिलोडा जैन समाज की और से गॉव मे जगह—जगह संकेत बोर्ड लगाए है ताकि बाहर से आने वालो को अब रास्ते के लिए भ्रमित नही होना पडेगा।
साथ ही आमजन को भी संकेत बोर्ड से सुविधा होगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि थानाराम सांखला, सांवलचंद मुणोत, मोहनलाल मुणोत, बाबुलाल मुणोत, राणमल मुणोत, बगदामल मुणोत, दलिचंद मुणोत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
10 Replies to “#TILODA तिलोडा में लगाया संकेत बोर्ड”
Comments are closed.