- टोल प्लाजा पर शुल्क वसूला जा रहा पूरा लेकिन सुविधाओं का अभाव
- क्षेत्र के मांडवला व सिराणा टोल का मामला
सायला।
उपखण्ड मुख्यालय से महज 24 किमी दूर माण्डवला एवं 37 किमी दूर सिराणा गांव में स्टेट हाइवे पर पिछले कुछ सालों से टोल प्लाजा संचालित हो रहे है। दोनो टोल नाके नाम मात्र के है। यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है। इसके बावजूद यहां वाहनचालकों से पूरा टोल शुल्क वसूला जा रहा है। वाहन चालक टोल चुकाने के बावजूद टोल रोड पर मिलने वाली विभिन्न निर्धारित सुविधाओं से वंचित है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले वाहनचालकों को भुगतना पडता है। दरअसल टोल रोड पर शानदार रोड, डिवाइडर, लाइटिंग, संकेतक, एम्बुलेन्स, क्रेन, चिकित्सा सुविधा, आपातकालीन फोन व पौधरोपण समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। हालांकि स्टेट हाइवे टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस एवं पेट्रोलिंग गाड़ी तो है लेकिन वो केवल दिखाने के लिए खड़ी की हुई है। ऐसे में इन टोल रोड से गुजरने वाले वाहनों को अधिकांश सुविधाएं नसीब नही हो पा रही है।
इसके बावजूद वाहनचालक टोल टैक्स चुकाने को मजबूर है। इस सडक पर टोल शुरू होने के बाद कई बडे हादसे हुए है जिनमे लोगो की जाने गई है ऐसे मे लंबी दुरी तय कर एम्बुलेंस पहुचती है तब तक घायलो की जान चली जाती है। जानकारी की अनुसार पिछले दिनो मांडवला टोल के पास इनोवा कार की दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की समय पर उपचार नही मिलने से मौत हो गई।
माण्डवला टोल प्लाजा टू लेन, लेकिन एक ही चालू
माण्डवला टोल प्लाजा टू लेन होने के बावजूद एक लेन पिछले कई समय से बन्द पडी है। जिस पर सभी वाहनों को एक लाईन से ही गुजरना पडता है। जिससे कई बार टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लग जाती है। इसके बावजूद टोल प्लाजा संचालकों द्वारा दूसरी लेन शुरू नही की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि एक लेन फॉल्ट होने से बन्द कर रखी है। जबकि एक लाईन ही शुरू होने से तीन व्यक्तियो को रोजगार से वंचित रख रहे है।
दुर्घटनाओं में एम्बुलेंस अस्पतालों की
क्षेत्र में स्टेट हाइवे बनने के बाद कई बार सड़क हादसे हुए है। लेकिन सड़क हादसों में ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। किसी भी दुर्घटना के दौरान टोल प्लाजा से एम्बुलेन्स नही पहुंचती है। कई बार घायलों को निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल ले जाया जाता है। ऐसे में टोल पर आवश्यक सुविधाओं के अभाव में वाहनचालकों से पूरा टोल वसूलकर चुना लगाया जा रहा है।
इनका कहना है –
टोल प्लाजा की एक लेन फॉल्ट के कारण बंद है जिसे चार-पांच दिन में शुरू कर देंगे l – उमेश शर्मा, टोल कर्मचारी।
पेट्रोलिंग नही हो पा रही है तो जल्द ही शुरू करवाएंगे। साथ ही जिन सुविधाओ का अभाव है उनको लेकर कार्य करवाया जाएगा। – वीके जैन, एसई पीडब्ल्यूडी विभाग जालोर।
11 Replies to “टोल वसूली के नाम पर लूट, सुविधाओ का अभाव”
Comments are closed.