डीएसटी व सायला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
सायला।
जिलेभर में अवैध मादक-पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम व सायला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रविवार दोपहर को वीराना-रेवतड़ा रोड पर सीमेंट वाले टेंकर बलगर में अवैध रूप से परिवहन हो रहे डोडा-पोस्त को जब्त कर ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार किया है।
जबकि सायला थाना क्षेत्र में करीब एक दशक के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।
सायला पुलिस थानाधिकारी प्रदीप डांगा व डीएसटी टीम प्रभारी लालाराम चौधरी ने वीराना-रेवतड़ा रोड़ से गुजर रहे सीमेंट वाले टेंकर बलगर को रोकर तलाशी ली। जिसमे तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। सीमेंट के टेंकर बलगर के आगे प्लेट पर नम्बर RJ09GC 0525 व पीछे प्लेट पर नम्बर RJ09GC 7314 लिखे हुए थे।
साथ ही नारायणलाल पुत्र हेमराज उम्र 29 वर्ष निवासी अर्जुनपुरा व रतनलाल पुत्र मांगीलाल जातियान गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी आम्बा बेरा (अभयपुरा) तहसील व जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर 175 प्लास्टिक के कट्टो से 3542.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।
वही बरामद डोडा पोस्त का मौके पर ही कांटे से माप-तौल शुरू किया। ट्रेलर से डोडा पोस्त का तौल करने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसे तोलने में करीब पांच घण्टे का समय लग गया। जिन्हें बाद में दो ट्रकों में भरकर थाने ले जाया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व 483भादस में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
नम्बर प्लेट भी अलग-अलग
पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा अवैध डोडा पोस्त के जब्त टेंकर के आगे-पीछे चित्तौड़गढ़ पासिंग के नम्बर की प्लेट अलग-अलग नम्बर की थी। जिसे इतनी लंबी दूरी की तय करने के बाद भी किसी की नज़र तक नही गई।
वही ट्रेलर को बिशनगढ़ पुलिस थाने व उम्मेदाबाद पुलिस चौकी से बचाने के लिए सांफाड़ा होते हुए गुजारा गया। इतनी चालाकी के बाद भी आरोपी बच नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
यह रहे टीम में शामिल
अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्यवाही के दौरान सायला पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रदीप डांगा, कांस्टेबल हरिराम, प्रकाश कुमार बुरडक, महेश कुमार, जगताराम, रामदेवसिंह, जगदीश, जोगेश कुमार, नरेश, सांवलाराम, गणपतलाल, वाहन चालक धर्मपाल शामिल रहे।
जबकि जिला विशेष टीम में प्रभारी लालाराम चौधरी, कांस्टेबल मनोहरसिंह, नैनाराम, दिनेश कुमार व अजयपालसिंह शामिल थे।