– ग्राम पंचायत सायला द्वारा बरती जा रही विषेष सतर्कता
सायला।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर हैं एवं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया हैं। सरकार ने समस्त विभागों को संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे मे आमजन से सीधे तौर पर जुडी पंचायतीराज विभाग की मुख्य संस्था ग्राम पंचायत भी आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जतन करती नजर आ रही हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरपंच रजनी कंवर एवं सायला ग्राम पंचायत टीम द्वारा गांव में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को कस्बे के विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं वाशिंग करवाई गई। सरपंच के निर्देश पर सफाईकर्मियों ने पुराना एवं नया बस स्टेण्ड स्थित सार्वजनिक सुलभ काॅम्पलेक्स, पुखराज छात्रावास, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय के पास स्थित शौचालयों की साफ-सफाई की। इसके बाद पानी का टैंकर मंगवाकर एवं सेनेटाईजर आदि से वाशिंग करवाई। वही शौचालयों के बाहर स्लोगन लिखकर गंदगी नही फैलाने की अपील की हैं। वही ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरपंच रजनी कंवर ने आमजन से अपील की हैं कि कोरोना वायरस बीमारी को महामारी घोषित किया जा चुका हैं। जिसको लेकर प्रदेश मे धारा 144 लगाकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी हैं। ऐसे मे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगो को भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी जाती हैं। साथ ही शादी समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित करने अथवा संक्षिप्त रखने व सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित करने के अपील की जाती हैं। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश कुमार, पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, जमादार पुखराज वैष्णव सहित सफाईकर्मी मौजूद थे।
17 Replies to “कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई करवायी”
Comments are closed.