23 दानदाताओं ने सहायता कोष जालोर 16 लाख से अधिक राशि जमा करवाई, जानिए किसने कितनी सहायता दी
National Politics Religious

#covid19 : 23 दानदाताओं ने सहायता कोष जालोर 16 लाख से अधिक राशि जमा करवाई, जानिए किसने कितनी सहायता दी

राजस्थान आगाज. जालोर

जिले में कोरोना संक्रमण बचाव, व्यवस्थाओं के लिये अब तक 23 भामाशाह दानदाताओं ने 16.12 लाख रूपये की धन राशि नकद एवं चैक के माध्यम से सहायता कोष जालोर में जमा करवाई है।

आर्यवीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी एवं सदस्य दलपत सिंह ने 51 हजार रू. का चैक, श्रीयादे संस्थान की ओर से 51 हजार, जयश्री आशापुरा रेस्टारेंट के जगदीश मेवाड़ा ने 51 हजार, सद्गुरू ग्रेनाईट द्वारा 21 हजार, स्वामी हार्डवेयर सोवलनाथ ने 21 हजार, मेघवाल समाज की ओर से एक लाख 15 हजार, लोहित ने 21 हजार, राजेन्द्र कछावा ने एक लाख, मोहम्मद इंसाफ ने 11 हजार, जालोर गैस सर्विस के दिव्य प्रकाश गोयल ने 51 हजार, शुभलक्ष्मी गैस की श्रीमती लक्ष्मी मीणा ने 51 हजार, पथमेश माली ने 51 हजार, सायला के राशन डीलर अध्यक्ष आसू खां ने 51 हजार रूपये का चैक सहायता कोष जालोर के लिए दिया है। 5 हजार 846 रूपये की रेजगारी व नकद राशि एक व्यक्ति ने बचत कर दी है।

इसके अतिरिक्त श्रीमती प्रतिमा ने 21 हजार, सुरभि जैन ने 7751 रू., दशनाम श्री नवनाथ षट् दर्शन मंडल की ओर से 5 लाख 51 हजार रू., नागरिक सहकारी बैंक की ओर से एक लाख, एसबीआई कचहरी रोड ने 15 हजार 100 रू., श्रीराम ग्रेनी मार्मो ने एक लाख, डॉ. अनिल व्यास ने 25 हजार, घनश्याम सिंह ने एक लाख रू. तथा अरूण अग्रवाल ने 21 हजार रूपये सहायता कोष जालोर में दिये है।

13 Replies to “#covid19 : 23 दानदाताओं ने सहायता कोष जालोर 16 लाख से अधिक राशि जमा करवाई, जानिए किसने कितनी सहायता दी

  1. Pingback: fake information
  2. Pingback: Sofwave
  3. Pingback: Geissele Products

Leave a Reply