शाहपुरा / संतोष कुमार वर्मा
निकटवर्ती ग्राम पंचायत नवलपुरा के निवासी जीएसएस अध्यक्ष सीताराम ठुकराण व कालुराम यादव, श्यामलाल बाडीगर ने एनएच आठ पर पैदल जा रहे सभी यात्रियों को अल्पहार भोजन करवा कर पुण्य का काम किया। जानकारीके अनुसार नवलपुरा निवासी सीताराम ठुकराण ने बताया कोरोना वायरस एवं लोकडाउन को लेकर काफी संख्या में लोग दुर राज्यो जिलो से पैदल चलते हुए अपने जन्म गॉव की और जा रहे है ऐसे मे रविवार को एनएच आठ पर पैदल सफर कर रहे करीब 50 यात्रियों को बिस्किट नमकीन व पानी पिलाकर पुण्य का कार्य किया है साथ ही बताया की यदि कोई परिवार गॉव मे गरीब है तो उनके लिए भोजन सामग्री को लेकर भी टीम व्यक्तिा कर रही है।
14 Replies to “पैदल जा रहै यात्रियों को करवाया अल्पहार”