सायला
कोरोना महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन लगाने के बाद चौराउ ग्राम पंचायत के सरपंच अशोक राजपुरोहित ने भी अपने गॉव के नागरिको को बीमारी से बचने के लिए सभी से अपने घरो मे ही रहने की अपील की है साथ ही लोगो को समय—समय पर हाथ धोने तथा दिन मे पीने के लिए गर्म पानी का ज्यादातर सेवन करने की बात कही। साथ ही बिना काम से फालतु मे घर से बाहर नही निकलने की भी अपील की है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajasthanaagaz
कोराना महामारी को देखते हुए मंगलवार को सरपंच राजपुरोहित ने मौके पर खड़े रहकर पुरे गॉव मे हॉईपो सोडियम क्लोराईड दवाई से छिडकाव करवाया जिससे बीमारी नही फैलेगी साथ ही नालियो के कुटाणी भी मर जाएंगे।
इसी प्रकार सरपंच द्वारा गॉव मे भामाशाहो एवं समासेवी लोगो से सहयोग लेकर गॉव मे रहने वाले गरीब परिवारो व जरूरतमंदो को भोजन सामग्री के 101 पैकेटो का वितरण किया है। साथ ही सरपंच ने बताया की गॉव मे युवाओ द्वारा भी सहयोग राशि देकर गरीबो के भोजन आदि व्यवस्था की जा रही है। सरपंच ने बताया की आगे भी भामाशाहो का सहयोग लेकर गरीब व जरूरतमंद परिवारो को आवश्यक सामग्री वितरण करवाएंगे।
14 Replies to “कोरोना बीमारी से बचाव को लेकर चौराऊ सरपंच ने उठाया यह कदम…”