पावटा पंडितपुरा
कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर पर लड़ रहा है। पण्डितपुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ओपी बायला व उनकी टीम के द्वारा बाजार से कपड़ा खरीद कर टेलर से मास्क बनवाकर ग्राम पंचायत पण्डितपुरा में निःशुल्क वितरण किये गए। बायला ने बताया कि टीम के प्रत्येक सदस्य से जो बन पा रहा है, भरपूर अपना योगदान दे रहे, वो एक दूसरे की मदद करने से पीछे नही हट रहे है। संक्रमण को लेकर बाजार में मास्क की भारी कमी को देखते हुए ओपी बायला टीम के द्वारा यह कदम उठाया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच महावीर सिंह, पूर्व उपसरपंच जगदीश सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर रघुवीर सिंह,वार्ड पंच महिपाल सिंह, मामराज सिंह, सतीश मीणा, रोहिताश यादव, मछुराम सैन, संदीप सिंह, सुनील सिंह सहित मौजूद रहे।
9 Replies to “मास्क बनाकर निःशुल्क बांटे”