सायला। निकट ग्राम पंचायत पोषाणा में डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण किया।सरकारी निर्देशानुसार लाॅकडाऊनके दौरान खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण करने की कड़ी में ग्राम पंचायत पोषाणा के राशन डीलर आसु खां द्वारा प्रत्येक पात्र परिवार के घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , राशन डीलर आसु खां ने बताया कि पंचायत में अंतोदय , बीपीएल व खाद्य सुरक्षा में कुल नामांकित 863 परिवारों को घर घर जाकर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है , इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का भी विषेश खयाल जा रहा है, डोर टू डोर निशुल्क राशन वितरण के दौरान पूर्व सरपंच परबत सिंह, युकां ज़िला अध्यक्ष पन्ने सिंह पोषाणा, उदय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रमेश गर्ग, सोसायटी व्यवस्थापक रतन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक शर्मा , टीला राम मौजूद रहे ।
Related Articles
#SAYLA सायला में यहां ऐसा हुआ विवाद की प्रिंसिपल ने टीचर पर किया स्टूल से हमला…जानिये पूरा मामला
– कलक्टर से की शिकायत, मामला जांच के दायरे में सायला. शिक्षा जैसे गरीमामय पेश से जुड़े दो कारिंदे इस कदर उलझे की एक ने स्टूल से वार कर दिया। मामला बढ़ता चला गया और आखिरकार शिकायत जालोर कलक्टर तक पहुंच गई है। मामला राजकीय उच्च माध्यकि विद्यालय धानसा के प्रधानाचार्य और वहां के एक […]
मेवाड़ के जिस लाल ने मुगलों को धूल चटाई, उसकी जयंती युवाओं ने मनाई
सायला. मेवाड़ के राणा महाराणा प्रताप की जयंती शनिवार को चौराऊ में हर्षोल्लास से मनाई गई। सायला पंचायत के चौराऊ ग्राम में चांपावत प्रतिनिधि ग्रुप चौराऊ द्वारा महाराणा प्रताप जयन्ती कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी को मध्य नजर रखते हुए भीड़ भाड़ किए बिना शांति पूर्वक मनाई गई। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महाराणा […]
नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन
ईश्वर परिहार मेंगलवा कस्बे के डामराणी फार्म हाउस पर दो दिवसीय विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ समापन! डामराणी फार्म हाउस में भामाशाह समाज सेवी कांतिलाल डामराणी और उतम चंद डामराणी परिवार मेंगलवा के शिविर का समापन के अवसर पर चन्द्रएस विजय जी एवं आनंद विजय जी जैन संत पधारे जिसमे […]
19 Replies to “पोषाणा : राशन सामग्री वितरण की”