बिना मास्क पहिने दुकानदारी करते पाये जाने पर तीन दुकानदारों से जुर्माना वसूला
जालोर। उपखंड मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर जालोर चम्पालाल जीनगर द्वारा सिटी राउंड दौरान जालोर शहर में कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन एवं लापरवाही से बिना मास्क पहिने दुकानदारी करते पाये जाने पर तीन दुकानदारों सतीश गुप्ता किराणा स्टोर, देवीलाल पान भंडार तथा बाबूलाल लोहार स्टील फर्नीचर नया बस स्टेंड से 500-500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
पति-पत्नी को क्वारेंटाईन किया
उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बतारया कि गत दिनों होम क्वारेंटाईन किये गये किशोर कुमार एवं उसकी पत्नी पल्लवी देवी द्वारा नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर जिला मुख्यालय स्थित महावीर मूक बधिर आवासीय विद्यालय में क्वारेंटाईन किया गया है।
10 Replies to “जालोर में यहां दुकानदारों को दुकानदारी पड़ी भारी, लग गया तीन पर जुर्मााना”