जालोर. कोरोना के खतरे के बीच जालोर व्यापार मंडल की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें मेडिकल शॉप को छोड़ शेष प्रतिष्ठान को दोपहर 1 बजे तक ही खुला रखने का निर्णय हुआ। सोमवार से जरूरत की चीजों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेगी। जबकि किराना, मेडिकल, दूध, सब्जी, फ्रुट को छोड़कर सारी दुकानों को अग्रिम आदेश तक बंद रखा जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें हैं उनको भी समय सीमा में बांध दिया जाए, इसलिए व्यापार मंडल किराना मेडिकल सहित जरूरत की जो दुकानें हैं उनके लिए भी मेडिकल को छोड़कर दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बैठक में राव शंकर सिंह बगैडिय़ा, रमेश कुमार परमार, संजय जैन, सुरेंद्र जांगिड़, गोविन्द चौधरी, प्रवीण खंडेलवाल, अचलाराम प्रजापत, नितेश भटनागर, राजेंद्र सिंह उदेश, नरेश व्यास, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
मास्क नहीं तो भी नहीं मिलेगा सामान
कोरोना का खतरा अब जालोर शहर में भी गहरा चुका है। ऐसे में निर्धारित समयावधि में भी दुकान प्रतिष्ठान तक खरीद के लिए पहुंचने वाले खरीदार के मुंह पर मास्क नहीं होने पर उसे सामान नहीं देने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया है।
7 Replies to “जालोर के व्यापारियों ने यह लिया खास निर्णय, जिसके बाद ऐसे खुलेगा बाजार…जानिये”