Uncategorized

#CORONA जालौर जिले में कोरोना विस्फ़ोट्, एक ही दिन में मिले 22 पॉजिटिव

जालोर. सप्ताह भर पूर्व तक जहां जालौर ग्रीन जोन में शामिल था, वहीं अब शहर रेड जोन की ओर  चल पड़ा है. कारण लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं  आज सवेरे आई रिपोर्ट के अनुसार  जिले के कुल 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में हालात  विकट  हो सकते हैं.  बुधवार सवेरेे की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 8 केस जसवंतपुरा मे, भीनमाल में 4, आहोर में 3, बागरा में 2, सांचौर में 3, रामसीन में 1 व सियाणा कस्बे में 1 नया पॉजिटिव मिला, अब जिले भर में कुल 37 हुए कोरोना के पॉजिटिव मरीज है.

9 Replies to “#CORONA जालौर जिले में कोरोना विस्फ़ोट्, एक ही दिन में मिले 22 पॉजिटिव

  1. Pingback: 멤버클럽
  2. Pingback: phim hai huoc
  3. Pingback: best eft hacks
  4. Pingback: https://vhnbio.com
  5. Pingback: discount
  6. Pingback: slot99

Leave a Reply