– भड़वल गांव में 7 कोरोना पॉजिटिव आने से हालात गंभीर
जालोर. जिले में कोरोना का कहर इस कदर हावी है कि अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 64 तक जा पहुंचा है। जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जिले में मूल रूप से भड़वल के युवक की कोरोना से पहली मौत हुई थी, लेकिन उससे जुड़ा एक और खतरा 14 मई शाम की रिपोर्ट में मिला। इसी गांव से रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि भड़वल का मामला यहां के पहले पॉजिटिव से ही जुड़ा है। कोरोना से मृतक की दो पुत्रियों व एक पुत्र समेत संपर्क में आए 7 जने संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जूनी वाली में 1, सियाणा में 6, गोलाणा में 2,पावटी जसवन्तपुरा में 1, जसवन्तपुरा में 1 केस सामनी रिपोर्ट में सामने आए।
बढ़ रहे केस
अपे्रल अंत तक जालोर जिले में एक भी कोरोना का मामला नहीं था। लेकिन उसके बाद प्रवासियों को जिले में आने की परमिशन मिली। कोरोना से जुड़े लगभग सभी मामलों में यह सामने आया है कि प्रवासियों के कारण ही कोरोना के हालात विकट हुए हैं और संभावना यह भी जताई जा रही है कि अभी और Óयादा तादाद में कोरोना संक्रमित सामने आएंगे।
7 Replies to “#CORONA जालोर के जिस गांव में कोरोना से हुई थी युवक की पहली मौत, वहां एक साथ कोरोना का कोहराम”