324 किलो अवैध डोडा के साथ भीनमाल क्षेत्र के दो युवा गिरफ्तार
भीनमाल. गुजरात के सरहदी पुलिस स्टेशन थराद की टीम के साथ बनासकांठा साइबर क्राइम ने कच्छ भुज की आरआर सेल के सहयोग से थराद के बिहटा गांव के पास से डोडा पोस्त का जखीरा बरामद कर जालौर जिले के भीनमाल तहसील के दो युवा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आईजी बार्डर रेंज आशीष त्रिवेदी, साइबर क्राइम के पुलिस निरीक्षक बीएस सुथार, वीएस पटेल व पीके जाला सहित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थराद के पास नाकाबंदी करवाई. तभी फॉर्च्यूनर कार को रोककर तलाशी लेने पर उसमें रखा 324 किलो डोडा पोस्त बरामद कर कार को जब्त किया कार में से दो युवा तस्कर बीरबल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई उम्र 21 साल गांव वियो का गोलिया व दूसरा श्रवण कुमार पुत्र राजाराम जाट उम्र 24 साल गांव भागल भीम इनके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
8 Replies to “#Bhinmal 324 किलो अवैध डोडा के साथ भीनमाल क्षेत्र के दो युवा गिरफ्तार”