जालोर 26 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत जालोर जिले में आने वाले प्रवासियों को उनके निवास स्थान के ग्रामों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन में जो प्रवासी अन्य राज्यों से अथवा अन्य जिलों से जालोर जिले में आये है तथा जो मनरेगा में रोजगार चाहते है परन्तु उनका जॉब कार्ड नहीं बना हुआ है वे तुरन्त ही जॉब कार्ड बनाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक को आवेदन कर सकते है। यदि ग्राम पंचायत द्वारा जॉब कार्ड बनाने में कोई परेशानी आती है तथा जॉब कार्ड नहीं बनाया जाता है तो उसकी शिकायत ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम में की जा सकती है तथा ब्लॉक स्तर से कार्यवाही नहीं होने पर उसकी शिकायत जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में की जा सकती है। एमजीनरेगा में कार्यों पर रोजगार मांगने हेतु फॉर्म नं. 6 में आवेदन किया जायेगा तथा यह आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केन्द्र, पीएचसी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, उचित मूल्य की दुकान, एएनएम, पटवारी आदि से प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म नम्बर 6 नहीं देने की शिकायत भी ब्लॉक स्तरीय कन्ट्रोल रूम में की जा सकेगी। रोजगार पाने हेतु फॉर्म नम्बर 6 भरकर देने के बाद भी यदि प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तो उसकी शिकायत भी संबंधित ब्लॉक के कन्ट्रोल रूम पर की जा सकती है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का नम्बर 02973-222342 तथा पंचायत समिति जालोर के नम्बर 02973-222230, पंचायत समिति आहोर के 02978-282230, पंचायत समिति सायला के 02977-272230, पंचायत समिति भीनमाल के 02969-222230, पंचायत समिति जसवंतपुरा के 02990-243123, पंचायत समिति रानीवाड़ा के 02969-232230, पंचायत समिति सांचौर के 02979-283230 एवं पंचायत समिति चितलवाना के 02876-286430 है।
Related Articles
अब तक जालोर में इतनी हो चुकी है बारिश…
रविवार को भी जिला मुख्यालय पर जमकर हुई बारिश जालोर. रविवार को भी शहर में तेज बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान दोपहर में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जिले में रविवार को यह सर्वाधिक बारिश थी। इस मानसून की बात करें तो जालोर में सर्वाधिक 728 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। […]
660 ग्राम अफीम का दूध बरामद, मामले में आरोपी को दबोचा
– स्वरूप पुरा तिराहे के पास कार्रवाई जालोर. जालोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार शाम को एक आरोपी से 660 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि जालोर के निकट स्वरूपपुरा तिराहे के निकट एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस ने पीछा […]
जसवंतपुरा में अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
– अवैध अंग्रेजी शराब की 150 बीयर, 12 बोतल, 16 अद्दे और अंग्रेजी व देशी शराब के 226 पव्वे जब्त जालोर. जसवंतपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी नाथूसिंह व जसवंतपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरहद बीकणवास […]
14 Replies to “#JALORE हमारे प्रवासियों को यह मिलेगी सौगात, ताकि बेरोजगारी का दंश नहीं झेलें”