After passing a double century, this is the situation of Corona in Jalore
Health Jalore

#JALORE दोहरा शतक पार करने के बाद अब जालोर में ये हैं कोरोना के हालात

अब तक लिए 19880 सेम्पल में से 17526 नेगेटिव, 204 पॉजिटिव एवं 1212 प्रक्रियाधीन
जालोर. एक समय ग्रीन जोन में शामिल जालोर जिले में कोरोना का आंकड़ा 200 के पार है और विभाग इस पर निगरानी रखे हुए है।
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियां में से जिले में अब तक कुल 19880 सेम्पल लिए गए हैं, इनमें से 17526 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। 1212 सैम्पल जांच के लिए प्रक्रियाधीन हैं।

गुरूवार को जिले में 557 टीमों द्वारा 9 हजार 412 घरों का सर्वे कर &4 हजार 514 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुन: गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगां को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं।

इसलिए बढ़ा था खतरा
जालोर में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग पहले स्तर पर दक्षिणी राÓयों से पहुंचे थे। इन प्रवासियों के पहुंचने के बाद ही सुरक्षा चक्र टूटा और कोरोना का जाल बढ़ता गया, जो अब तक जारी है।

9 Replies to “#JALORE दोहरा शतक पार करने के बाद अब जालोर में ये हैं कोरोना के हालात

  1. Pingback: More Bonuses
  2. Pingback: Dan Helmer
  3. Pingback: slot gacor
  4. Pingback: ต่อผม
  5. Pingback: ผ้า

Leave a Reply